Extra sleeper coach : 12 ट्रेनों में लगाए एक्स्ट्रा स्लीपर कोच

Extra Coach

-रेल संदेश डेस्क
बीकानेर। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 12 ट्रेनों में एक्स्ट्रा स्लीपर कोच (Extra sleeper coach) लगवाए हैं। एनडब्ल्यूआर (NWR)की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्लीपर क्लास कोच की अस्थाई बढोतरी की जा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी यात्रियों की सुविधा के लिए की जा रही है।

गाडी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 05 व 07 नवम्बर को एवं भोपाल से 06 व 08 नवम्बर को एक स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 05 से 07 नवम्बर तक एवं दादर से 06 नवम्बर से 08 नवम्बर तक एक स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 07.11.22 को एवं दादर से 08.11.22 को एक स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 05.11.22 से 07.11.22 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 07.11.22 से 09.11.22 तक एक स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 05.11.22 व 06.11.22 को एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 07.11.22 व 08.11.22 को एक स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 20474/20473, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 06.11.22 व 07.11.22 को एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 05.11.22 व 06.11.22 को एक स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।