-फर्स्ट एसी कोच (first ac coach) लगने से बदली संरचना
-रेल संदेश डेस्क-
मुम्बई। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा चार जोड़ी ट्रेनों में अन्य कोचों के अलावा अतिरिक्त फर्स्ट क्लास एसी कोच (first ac coach) जोड़ने के साथ इन ट्रेनों की संरचना में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों में फर्स्ट एसी कोच (first ac coach) लगने से इनकी संरचना में परिवर्तन का असर यात्रियों के लाभ के लिए किया गया है।
1. ट्रेन संख्या 12471/12472 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्ट क्लास, एक एसी 3 टियर और दो जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़े जायेंगे। ये अतिरिक्त कोच बांद्रा टर्मिनस से 8 जुलाई, 2022 से तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 6 जुलाई, 2022 से जोड़े जायेंगे।
2. ट्रेन संख्या 12473/12474 गांधीधाम-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सर्वाेदय एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्ट क्लास, एक एसी 3 टियर और दो जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़े जायेंगे। ये अतिरिक्त कोच गांधीधाम से 9 जुलाई, 2022 से तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 7 जुलाई, 2022 से जोड़े जायेंगे।
3. ट्रेन संख्या 12475/12476 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक एसी फसर््ट क्लास, एक एसी 3 टियर और दो जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़े जायेंगे। ये अतिरिक्त कोच हापा से 12 जुलाई, 2022 से तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 11 जुलाई, 2022 से जोड़े जायेंगे।
4. ट्रेन संख्या 12477/12478 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक एसी फर्स्ट क्लास, एक एसी 3 टियर कोच और दो जनरल सेकेंड क्लास कोच जोड़े जायेंगे। ये अतिरिक्त कोच जामनगर से 13 जुलाई, 2022 से तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 10 जुलाई, 2022 से जोड़े जायेंगे।