8 जोड़ा ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाए

बीकानेर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे विभिन्न रेलगाड़ियों में लगातार एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 8 जोड़ी ट्रेन में
एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि इन एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगने से प्रतिक्षा सूची वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

इन ट्रेन में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

1-गाड़ी संख्या 22472/22471 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 17 से 20 मार्च व 23-24 मार्च 2019 को तथा बीकानेर से 17,18 व 24 मार्च 2019 को सैकण्ड स्लीपर क्लास के एक कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
2-गाड़ी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 16 मार्च को और दादर से 17 मार्च 2019 को सैकण्ड कम थर्ड एसी का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा।
3-गाड़ी संख्या 12982/12981, उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस में उदयपुर से 16 से 19 मार्च 2019 तक तथा 22 व 23 मार्च 2019 को तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 17 व 18 मार्च को व 24 मार्च 2019 को स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा।
4-गाड़ी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 17 व 19 मार्च 2019 को और भोपाल से 18 व 20 मार्च 2019 को स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा।
5-गाड़ी संख्या 19715/19716, जयपुर-लखनउ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 17 व 19 मार्च 2019 को और लखनउ से 18 व 20 मार्च 2019 को स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा।
6-गाड़ी संख्या 19709/19710, उदयपुर-कामख्या-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 18 मार्च 2019 को और कामख्या से 21 मार्च 2019 को स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा।
7-गाड़ी संख्या 12466/12465,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 18 मार्च 2019 को और इंदौर से 19 मार्च 2019 को स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा।
8-गाड़ी संख्या 12983/12984, अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 22 मार्च 2019 को और चंडीगढ़ से 23 मार्च 2019 को थर्डएसी का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा।