extra coach : होली के अवसर पर इन 10 ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

extra coach

एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगने से वेटिंग लिस्ट होगी कम

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने पांच जोड़ी यानी दस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच (extra coach) लगाए हैं। इन अतिरिक्त कोच लगने से त्योहारी मौके पर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को कम किया जा सकेगा। रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी, जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, उदयपुरसिटी-शालीमार- उदयपुरसिटी एवं उदयपुरसिटी-खजुराहो-उदयपुरसिटी ट्रेनों में सैकण्ड सिटींग व स्लीपर द्वितीय साधारण एवं द्वितीय शयनयान में अतिरिक्त डिब्बों (extra coach)  की अस्थाई बढोतरी की है।
-गाडी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 14 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 तक एवं जैसलमेर से 16 मार्च 2022 से 21 मार्च 2022 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 13 मार्च 2022 से 20 मार्च 2022 तक एवं बाड़मेर से 15 मार्च 2022 से 22 मार्च 2022 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 14021/14022, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 12 मार्च 2022 को एवं जयपुर से 13 मार्च 2022 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुरसिटी-शालीमार-उदयपुरसिटी एक्सप्रेस में उदयपुरसिटी से 19 मार्च 2022 एवं 26 मार्च 2022 को एवं शालीमार से 20 मार्च 2022 एवं 27 मार्च 2022 को 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुरसिटी-खजुराहो-उदयपुरसिटी एक्सप्रेस में उदयपुरसिटी से 13 मार्च 2022 से 18 मार्च 2022 तक एवं खजुराहो से दिनांक 15.03.22 से 20.03.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।