एक्स्ट्रा कोच(Extra Coach) से मिलेगी ज्यादा बर्थें
-रेल संदेश ब्यूरो-
बीकानेर। रेलवे ने जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच (Extra Coach) लगाए हैं। ये जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी (Jammu tavi- Jaisalmer Express) व जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी (Jammu tavi- Barmer Express)रेलसेवाओं में 01-01 द्वितीय शयनयान डिब्बों (Extra Coach) की अस्थाई बढोतरी की है। ये एक्स्ट्रा कोच अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर एक्स्ट्रा कोच और बढ़ाए जा सकते हैं।
गाडी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 12 से 17 नवम्बर तक एवं जैसलमेर से 14 से 19 नवम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से 13 नवम्बर को एवं बाडमेर से 16 नवम्बर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।