extra coach : हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में लगाए एक्सट्रा कोच

extra coach

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पष्चिम रेलवे ने अतिरिक्त यात्री यातायात और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हिसार-सिकन्दराबाद-हिसार एवं जयपुर-हैदराबाद-जयपुर रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी (extra coach)  की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस अस्थाई बढ़ोतरी (extra coach) से यात्रियों को लाभ होगा।
हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
गाडी संख्या 22737/22738, हिसार-सिकन्दराबाद-हिसार एक्सप्रेस में सिकन्दराबाद से 01 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक तथा हिसार से 04 मार्च 2022 से 03.04.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें (extra coach) की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस
गाडी संख्या 12720/12719, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस में हैदराबाद से 02 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक तथा जयपुर से 04 मार्च 2022 से 01 अप्रेल 2022 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।