extra coach : बीकानेर-दादर एक्सप्रेस में लगाए एक्स्ट्रा कोच

extra coach 01

-एक्स्ट्रा कोच  (extra coach)  लगने से यात्रियों को मिलेगी ज्यादा बर्थें
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चि रेलवे की ओर से पूजा/दीपावली त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 02 जोड़ी स्पेशल रेलगाड़ियों में स्लीपर क्लास के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी (extra coach) की जा रही है। इनमें बीकानेर से दादर के बीच चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ में भी एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाए गए हैं। इन एक्स्ट्रा कोच लगने से यात्रियों को ज्यादा बर्थें मिल सकेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 22 अक्टूबर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक तथा दादर से 23 अक्टूबर 2021 से 01 दिसम्बर 2021 तक एक स्लीपर क्लास के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09715/09716, जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ) -जयपुर स्पेशल में जयपुर से 22 अक्टूबर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक तथा गोमती नगर से 23 अक्टूबर 2021 से 01 दिसम्बर 2021 तक एक स्लीपर क्लास डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।