Extra Coach: 12 रेलगाड़ियों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

Extra Coach

यात्रियों को मिलेंगी ज्यादा बर्थें

-रेल संदेश डेस्क-
Extra Coach बीकानेर। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दीपावली (Diwali) व छठ पूजा (Chhath Pooja) के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए 12 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच (Extra Coach) लगाए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इससे यात्रियों को त्योहारी मौसम में अतिरिक्त बर्थें मिलेंगी।

गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर(Train No. 14707/14708 Bikaner-Dadar)

गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 26 से 31 अक्टूबर तक एवं दादर से 27 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर (Train No. 22475/22476 Hisar-Coimbatore) 

गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 26 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को तथा कोयम्बटूर से 29 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें…जोधपुर से चली ट्रेनें वाराणसी जं. से आगे वाराणसी सिटी तक चलेेगी

 

गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट(Train No. 22987/22988 Ajmer-Agra Fort)

गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में 21 से 23 अक्टूबर तक 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा (Train No. 14701/14702 Sri Ganganagar – Bandra)

गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 25 से 31 अक्टूबर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय(Train No. 12458/12457 Bikaner-Delhi Sarai)

गाडी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से
26 तथा बान्द्रा टर्मिनस से 28 अक्टूबर को 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर ( Delhi Sarai-Jodhpur)

गाडी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सरायरोहिल्ला से 27 एवं जोधपुर से 28 अक्टूबर को 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।