extra coach : इन दो ट्रेनों में बढ़ाए थर्ड एसी कोच

ac extra coach

-एक्स्ट्रा कोच (extra coach) की बढ़ोतरी स्थाई

-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो ट्रेनों में एक्स्ट्रा थर्ड एसी कोच (extra coach) की बढ़ोतरी की है। ये एक्स्ट्रा थर्ड एसी कोच (extra coach) उदयपुरसिटी-खजुराहो-उदयपुरसिटी एवं बाड़मेर-यशवंतपुर- बाड़मेर रेलगाड़ियों में की गई है। इन दोनों ट्रेनों में थर्ड एसी कोच (extra coach third ac)  की बढोतरी स्थाई होगी।
गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुरसिटी-खजुराहो-उदयपुरसिटी एक्सप्रेस में उदयपुरसिटी से 01 अप्रेल 2022 से एवं खजुराहो से 03 अप्रेल 2022 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
कुल कोचः इस बढोतरी के पश्चात् इस ट्रेन में 01 फर्स्ट एसी, 01 सैकेण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
गाडी संख्या 14806/14805, बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 07 अप्रेल 2022से एवं यशवंतपुर से 11 अप्रेल 2022 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
कुल कोचः इस बढोतरी के पष्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 03 सैकेण्ड एसी, 11 थर्ड एसी, 01 पैन्ट्रीकार एवं 02 पावरकार श्रेणी सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।