extra coach : इन दो रेलगाड़ियों में बढ़ाए स्लीपर कोच

extra coach

-एक्स्ट्रा कोच (extra coach)  से खत्म होगी वेटिंग लिस्ट (waiting list) 

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो रेलगाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी एवं जम्मूतवी-बाड़मेर- जम्मूतवी रेलसेवाओं में डिब्बों (extra coach) की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। एक्स्ट्रा कोच (extra coach)  लगने से इन दोनों रेलगाड़ियों की वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को फायदा होगा।
गाडी संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 26 मार्च 2022 से 25 जून 2022 तक एवं जैसलमेर से 28 मार्च 2022 से 27 जून 2022 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 27 मार्च 2022 से 26 जून 2022 तक एवं बाड़मेर से 29 मार्च 2022 से 28 जून 2022 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।