extra coach : चार जोड़ी ट्रेनों में लगाए एक्स्ट्रा कोच

extra coach -रेल संदेश डेस्क-

बीकानेर। रेलगाड़ियों में भीड़ कम करने के लिए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाए गए हैं। रेलवे की ओर से ये एक्स्ट्रा कोच (extra coach) अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए लगाए गए हैं।

भोपाल-जोधपुर व मन्नारगुडी-भगत की कोठी ट्रेन

यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-भोपाल-जोधपुर व भगत की कोठी-मन्नारगुडी-भगत की कोठी रेलसेवाओं में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 14813/14814, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 10 जनवरी को एवं भोपाल से 11 जनवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 22673/22674, भगत की कोठी-मन्नारगुडी-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 05 जनवरी को एवं मन्नारगुडी से 09 जनवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

कोटा-हिसार ट्रेन

कोटा-हिसार-कोटा 02 जोड़ी रेलसेवाओं में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।

गाडी संख्या 19813/19814, कोटा-हिसार-कोटा रेलसेवा में कोटा से 09 जनवरी से एवं हिसार से 10 जनवरी से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है।

गाडी संख्या 19807/19808, कोटा-हिसार-कोटा रेलसेवा में कोटा से 10 जनवरी से एवं हिसार से दिनंाक 11 जनवरी से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बा लगाया जा रहा है। परिवर्तन के पश्चात् इन रेेलसेवाओं में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 11 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवर कार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।

अजमेर-दुर्ग ट्रेन

गाडी संख्या 18207/18208, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा में दुर्ग से 09 जनवरी से 30 जनवरी तक एवं अजमेेर से 10 जनवरी से 31 जनवरी तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।