-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बीकानेर-दादर एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच (Extra Coach) लगाए गए हैं। एक्स्ट्रा कोच (Extra Coach) की यह अस्थाई बढोतरी होगी। ये एक्स्ट्रा कोच (Extra Coach) अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए जा रहे हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 01 मई से 20 मई तक तथा दादर से 02 मई से 21 मई तक एक स्लीपर कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान
बीकानेर मंडल द्वारा बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने हेतु लगातार स्पेशल टिकट चौकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना के निर्देश पर बीकानेर मंडल पर 28 अप्रेल को श्रीमती सीमा बिश्नोई, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ने बीकानेर को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 11 स्टाफ के साथ बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों तथा बीकानेर-भिवानी- हनुमानगढ- सूरतगढ़- खण्डों में सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 241 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल . 137210 रुपए राजस्व वसूला गया।