जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पूरे मई माह के लिए छह रेलगाड़ियों में वातानुकूलित डिब्बों एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाए गए है।
एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार निम्न लिखित गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
- गाडी संख्या 22478/22477, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में 01.05.19 से 31.05.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्र्थाइ बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 सीटें अधिक उपलब्ध होगी।
- गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में 01.05.19 से 31.05.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर,दौसा, खेडली एव ं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 01.05.19 से 31.05.19 तक 01 एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जारही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुडगाॅव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में एक्जीक्यूटिव श्रेणी की 56 सीट अधिक उपलब्ध होगी।
- गाडी संख्या 12486/12485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर
से 03.05.19 से 31.05.19 तक एवं नान्द ेड से दिनांक 05.05.19 से 02.06.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्ब े की अस्र्थाइ बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः भटिण्डा, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा केंट, भोपाल, ईटारसी, पूर्णा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी। - गाडी संख्या 14713/14714, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर 01.05.19 से 29.05.19 तक एवं जम्मूतवी से 02.05.19 से 30.05.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्ब े की अस्र्थाइ बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अबोहर, तापा, बरनाला, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैन्ट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 01.05.19 से 31.05.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ ़ एव ं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।