बीकानेर। रेल प्रशासन की ओर से होली पर्व के अवसर पर यात्रियों को राहत देने के लिए चार जोड़ी रेलगाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच (extra coach) की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि फिलहाल यह बढ़ोतरी अस्थायी रहेगी, आवश्यकता पड़ने पर फिर से एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाए जासकेंगे।
इनमें लगे एक्स्ट्रा कोच
1- गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से
20 और 27 मार्च 2019 को एवं वाराणसी से 21 और 28 मार्च 2019 को स्लीपर श्रेणी में एक कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इससे इस जोधपुर, मकराना, सांभरल ेक, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, ईटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, एवं अन्य स्टेशनो ं के यात्रियों को स्लीपर क्लास में अतिरिक्त 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी।
2- गाडी संख्या 14854/14863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से
21 , 23, 25 व 28 मार्च 2019 को तथा वाराणसी से 22, 24, 26 व 29 मार्च 2019 को स्लीपर श्रेणी में एक कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, मकराना, सांभरलेक, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, ईटावा, कानपुर, लखनऊ व अन्य स्टेशनों के यात्रियों को शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
3- गाडी संख्या 14864/14853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में जोधपुर से
22, 24 व 26 मार्च 2019 को एवं वाराणसी से 23, 25 व 27 मार्च 2019 को स्लीपर श्रेणी में एक कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, मकराना, सांभरलेक, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा, ईटावा, कानपुर, लखनऊ व
अन्य स्टेशनों के यात्रियों को शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
4-गाड़ी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में जयपुर से 23, 24 व 25 मार्च 2019 को स्लीपर श्रेणी में एक कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ, रतलाम, उज्जैनएवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो सकेगी।