बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की ओर से यात्रियों की भीड़ और प्रतिक्षा सूची को देखते हुए जयपुर-इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच (extra coach) लगाया है। हालांकि प्रतिक्षा सूची के कारण लोगों ने एक्स्ट्रा वातानुकूलित कोच और स्लीपर कोच लगाने की मांग की थी लेकिन रेलवे ने केवल एक स्लीपर कोच ही एक्स्ट्रा कोच (extra coach) के रूप में लगाया है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12403-12404 जयपुर-इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस में इलाहाबाद से 19 मार्च से 25 मार्च 2019 तक और जयपुर से 20 मार्च से 26 मार्च 2019 तक एक स्लीपर की एक्स्ट्रा कोच (extra coach) के रूप में अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त 72 बर्थ मिलेगीै।
कटनी स्टेशन के बदले अब कटनी मुरवाड़ा स्टेशन पर ठहराव
बीकानेर। रेलवे की ओर से भागलपुर-अजमेर- भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव में बदलाव किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यह बदलाव रेल परिचालन के आधार पर किया गया है। यह एक्सप्रेस गाड़ी अब कटनी स्टेशन के स्थान पर कटनी मुरवाड़ा स्टेशन पर ठहरेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 20 जून को भागलपुर से रवाना होने के बाद तड़के 5.50 बजे कटनी मुरवाड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद 6.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 जून 2019 को अजमेर रवाना होकर रात 23.40 बजे कटनी मुरवाड़ा स्टेशन पर पहुंचकर 10 मिनट के ठहराव के बाद 23.50 बजे प्रस्थान करेगी। कटनी स्टेशन से कटनी मुरवाड़ा स्टेशन के बीच दो किलोमीटर की ही दूरी है। लेकिन परिचालन के लिए बनाए गए नए शिड्यूल के अनुसार यह बदलाव किया गया है। इस बदलाव का यात्रियों के लिएकोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा।