extra coach से यात्रियों को मिलेगी राहत
बीकानेर। रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अगस्त 2019 माह के लिए बीकानेर मंडल पर संचालित 12 रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। जनता की अत्यधिक मांग पर अतिरिक्त कोच (extra coach) लगाए जा रहे हैं।
- गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर 5 से 26 अगस्त तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 6 से 27 अगस्त 2019 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे (extra coach) की अस्थाई बढोतरी की गई है।
- गाड़ी संख्या 12495 / 12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 अगस्त, 8 अगस्त, 22 अगस्त व 29 अगस्त को एवं कोलकाता से 2, 9, 23 व 30 अगस्त को 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14709 / 14710, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 4, 11, 25 अगस्त व पुरी से 7, 14, 28 अगस्त को 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
- गाडी संख्या 22475 / 22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 1 से 29 अगस्त तक एवं कोयम्बटूर से 3से 31 अगस्त तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
- गाडी संख्या 12489 / 12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से3 से 31 अगस्त तक एवं दादर से 4 अगस्त से 1 सितम्बर 2019 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
- गाडी संख्या 12486 / 12485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक एवं नान्देड से 5 अगस्त से 2 सितम्बर 2019 तक 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
- गाड़ी संख्या 12440 / 12439, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 2 अगस्त से 30 अगस्त तक एवं नान्देड से दिनांक 04.08.19 से 01.09.19 तक 02 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
- गाडी संख्या 14713 / 14714, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 7 से 28 अगस्त तक एवं जम्मूतवी से 8 से 29 अगस्त तक 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।
- गाडी संख्या 24888 / 24887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस में बाडमेर से 1से 31 अगस्त तक एवं ऋषिकेश से 2 अगस्त से 1 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
- गाडी संख्या 14717 / 14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 2 से 30 अगस्त तक तक एवं हरिद्वार से 3 से 31 अगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
- गाडी संख्या 12458 / 12457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 से 31 अगस्त तक एवं दिल्ली सराय से 3 अगस्त से 2 सितम्बर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
- गाडी संख्या 22421 / 22422, दिल्ली सराय-भगत की कोठी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 2 अगस्त से 1 सितम्बर तक एवं भगत की कोठी से 3 अगस्त से 2 सितम्बर 2019 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।