extension trips : दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल के चार फेरे बढ़ाए

extension trips

extension trips जयपुर। रेलवे प्रशासन ने दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार (extension trips) किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह संचालन अवधि बढ़ाई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05537/05538, दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेल0सेवा की संचालन अवधि में दरभंगा से 28 दिसम्बर 20.22 तक (04 ट्रिप) एवं अजमेर से 29 दिसम्बर 2022 तक (04 ट्रिप) का विस्तार किया जा रहा है।
नोटः- इस रेलगाड़ी का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।