-रेलवे ने संचालन अवधि में किया विस्तार (Extension of trains)
बीकानेर। रेलवे (railway) ने 4 ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार (Extension of trains) किया है। इन रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार (Extension of trains) करने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह एक्सटेंशन आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
-गाडी संख्या 09037/09038, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से 24 जून से 29 जुलाई (06 ट्रिप) तक एवं बाडमेर से 25 जून से 30 जुलाई (06 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
-गाडी संख्या 09039/09040, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से 22 जून व 29 जून (02 ट्रिप) को एवं अजमेर से 23 जून व 30 जून (02 ट्रिप) को विस्तार किया जा रहा है।
-गाडी संख्या 09523/09524, ओखा-दिल्ली सराय-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ओखा से 21 जून व 28 जून (02 ट्रिप) को एवं दिल्ली सराय से 22 जून व 29 जून (02 ट्रिप) को विस्तार किया जा रहा है।
-गाडी संख्या 09067/09068, बान्द्रा टर्मिन्स-उदयपुर -बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से 20 जून व 27 जून (02 ट्रिप) को एवं उदयपुर से 21 जून व 28 जून (02 ट्रिप) को विस्तार किया जा रहा है।
नोटः- इस रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।