-17 ट्रिप का किया विस्तार (extension of train)
-रेल संदेश डेस्क-
चेन्नई। दक्षिण मध्य रेलवे (south central railway) ने सिकंदराबाद-रामेश्वरम स्पेशल ट्रेन के संचालन का विस्तार (extension of train) किया है। सिकंदराबाद-रामेश्वरम स्पेशल ट्रेन के कुल 17 ट्रिप का विस्तार (extension of train) किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर इस रेलगाड़ी का संचालन और विस्तारित किया जा सकता है।
ट्रेन संख्या 07685 सिकंदराबाद – रामेश्वरम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23, 30 जून, 07, 14, 21 और 28 जुलाई, 2022 को प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से रात 21.25 बजे प्रस्थान करेगी. और तीसरे दिन तड़के 03.10 बजे रामेश्वरम पहुंचेंगी।
वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 07686 रामेश्वरम-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23, 30 जून और 07, 14, 21 और 28 जुलाई, 2022 को प्रत्येक गुरुवार को रात 23.55 बजे रामेश्वरम से निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 07.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
कोच: 2 – एसी टू टियर कोच, 2 – एसी थ्री टियर कोच, 10- स्लीपर क्लास कोच, 5 – जनरल सेकेंड क्लास कोच और 2 – लगेज कम ब्रेक वैन