extension of train : जयपुर-दौलतपुर चौक ट्रेन का विस्तार साबरमती (अहमदाबाद) तक

Extension of train

विस्तारित ट्रेन (extension of train) का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे उद्घाटन

जयपुर। रेलवे ने जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर एक्सप्रेस का विस्तार (extension of train) साबरमती (अहमदाबाद) तक का दिया है। आबूरोड में 04 अप्रैल को आयोजित समारोह में इस ट्रेन विस्तार (extension of train) का उद्घाटन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई दिल्ली से करेंगे।

ये रहेंगे मौजूद

इस अवसर पर सांसद जालौर देवजी मनसिंहराम पटेल, विधायक रेवदर- जगसी राम, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका उपस्थित रहेंगे।

नियमित संचालन 5 अप्रेल से

यह ट्रेन 4 अप्रेल को आबू रोड से दोपहर 14.30 बजे रवाना होकर 14.55 बजे सरूपगंज, 15.10 बजे पिंडवाड़ा, 15.27 बजे नाना, 15.58 बजे फालना, शाम 16.16 बजे रानी, 17.05 बजे मारवाड़ एवं 18.14 बजे ब्यावर होते हुए शाम 19.20 बजे अजमेर पहुंचेगी। साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस का नियमित संचालन 05 अप्रेल से प्रतिदिन किया जाएगा।