जन्मभूमि एक्सप्रेस का विस्तार भावनगर तक

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने अहमदाबाद-उधमपुर-अहमदाबाद जन्मभूमि एक्सप्रेस का भावनगर तक विस्तार करने की जानकारी दी है। जोन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 10 मार्च से अहमदाबाद-उधमपुर-अहमदाबाद जन्मभूमि एक्सप्रेस का भावनगर तक विस्तार किया जा रहा है।उŸार पश्चिम रेलवे के मुख्य सम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 19107 भावनगर-उधमपुर जन्मभूमि एक्सप्रेस रेलसेवा 10 मार्च से भावनगर से 04.50 बजे प्रत्येक रविवार को रवाना हो कर सुबह 09.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी और अहमदाबाद से सुबह 10.25 बजे रवाना हो कर सोमवार शाम 17.30 बजे उधमपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19108 उधमपुर-भावनगर जन्मभूमि एक्सप्रेस रेलसेवा उधमपुर से रात 20.50 बजे प्रत्येक सोमवार को रवाना हो कर सुबह 07.00 बजे बुधवार को अहमदाबाद पहुंचेगी व अहमदाबाद से सुबह 07.35 बजे रवाना हो कर दोपहर 13.15 बजे भावनगर पहुंचेगी।

समय सारिणी

भावनगर-उधमपुर खण्ड की समय सारिणी इस प्रकार रहेगीः-
गाड़ी संख्या 19017 भावनगर-उधमपुरः- भावनगर से सुबह 4.50 बजे प्रस्थान कर 5.12 बजे सिहोर, 5.34 धोला जंक्शन,6.07 बोटाद, 6.57 सुरेन्द्र नगर गेट, 8.43 वीरमगाम और 9.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 19108 उधमपुर-भावनगरः- अहमदाबाद से सुबह 7.35 बजे प्रस्थान कर 9.08 वीरमगाम, 10.14 सुरेन्द्र नगर गेट, 11.23 बोटाद, 11.58 धोला जंक्शन, 12.15 सिहोर और दोपहर 1.15 बजे भावनगर पहुंचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में मामूली आग

नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के ट्रांसफर्मर में गुरूवार को मामूली आग लग गई। देश के सबसे तेज गति वाले इस ट्रेन में लगातार हो रही घटनाओं में यह ताजा मामला है। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, वंदे भारत एक्सप्रेस में कल मामूली आग लग गई और धुआं निकलने की सूचना मिली। बुधवार को दिल्ली लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस जब कानपुर सेंट्रल पहुंची तो कोच संख्या सी 7 में आग लगने की सूचना मिली। ऐसा माना जा रहा है कि कोच संख्या सी 7का तापमान बढ़ कर 90 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया था, जिसके कारण धुंआ निकलने लगा था। इस ट्रेन को लगभग 25 मिनट की देरी से रवाना किया जा सका।