Baori thikria : फिर रौनक लौटेगी बावड़ी ठीकरिया रेलवे स्टेशन की

Baori thikria

-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। सीकर रोड पर पलसाना के पास एक नया रेलवे स्टेशन बावड़ी ठीकरिया (Baori thikria) को नए सिरे से विकसित कर फिर से शुरू किया जाएगा। यह स्टेशन आमान परिवर्तन के बाद बंद हो गया था। अब ब्रॉडगेज (broad gauge) बनने के बाद काफी समय से इसे पुनः शुरू करने की मांग की जा रही थी। रेलवे ने इस स्टेशन (Baori thikria) पर आधारभूत सुविधाएं जुटाना शुरू कर दिया है। बावड़ी ठीकरिया स्टेशन (Baori thikria) को पूरी तरह नया लुक दियाजा रहा है। यहां सिग्नलिंग प्रणाली को दुरुस्त किया जा रहा है। बुकिंग समेत समस्त सुविधाएं विकसित होने के बाद इस स्टेशन से टिकट खरीदकर यात्रा भी आरम्भ की जा सकेगी। कभी मीटरगेज (meter gauge) का स्थायी रहा यह स्टेशन फिलहाल ब्राडगेज आने के बाद से बंद है। स्टेशन कब से पूरी तरह कार्य करना आरम्भ होगा, अभी इसके बारे में पूरी तरह से कुछ नहीं कहा जा सकता। इन दिनों यहां तकनीकी कार्य चल रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
बावड़ी ठीकरिया रेलवे स्टेशन रींगस और पलसाना के बीच स्थित है। इसके लिए इन दिनों तकनीकी कार्य चल रहा है। इस तकनीकी कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ रेलगाड़ियां रद्द की है तो कुछ का संचालन समय बदला है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार तकनीकी कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जोन क्षेत्र में चलने वाली रेलगाड़ियों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है।
रद्द रेलगाड़ियां
1. गाडी संख्या 09603, जयपुर-सीकर रेलगाड़ी 02 मार्च 2022 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09604, सीकर-जयपुर रेलगाड़ी 02 मार्च 2022 को रद्द रहेगी।
प्रस्थान समय परिवर्तन वाली रेल्रगाड़ी
1. गाडी संख्या 09603, जयपुर-सीकर रेलगाड़ी 03 मार्च 2022 एवं 08 मार्च 2022 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 01ः00 घण्टे देरी से प्रस्थान करेगी।