जयपुर के सभी प्लेटफार्मों पर लिफ्ट व एस्केलेटर

जयपुर। जयपुर रेलवे स्टेशन यात्री सुविधा उपलब्ध करवाने के मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में सबसे आगे निकल गया है। भारतीय रेलवे में चुनिंदा ही ऐसे रेलवे स्टेशन कम ही होंगे जिसके सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट एस्केलेटर (lift escalator) की सुविधा हो, जयपुर इन्हीं में से एक है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर छह प्लेटफार्म हैं और इन सभी छह प्लेटफार्म पर लिफ्ट एस्केलेटर (lift escalator) यानि स्वचालित सीढ़ी है। इससे यात्रियों को बहुत ही राहत मिली है। अब अगर आप जयपुर रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हो या आप बाहर से जयपुर रेलवे स्टेशन आ रहे हो तो आपको परेशान होने या चिंता करने की जरूरत नहीं। कम से कम पुल पर चढ़ने की। लगेज लेकर आप एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक आसानी से आ-जा सकते हैं। नई लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा जयपुर स्टेशन पर पार्सल आॅफिस, रेलवेे मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास, सर्कुलेशन एरिया में स्थापित की जा रही है। दूसरी लिफ्ट अजमेर लाइन की तरफ ब्रिज के पास लगाई जा रही है।

लिफ्ट व एस्केलेटर बंद

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में चार डिवीजन हैं जिनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर शामिल हैं। इनमें से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दो लिफ्ट और एक एस्केलेटर लगाया गया हैं। लेकिन दोनों लिफ्ट और एस्केलेटर अधिकांश समय बंद ही रहते हैं। एस्केलेटर को हालांकि रोज चलाया जाता है लेकिन कुछ मिनट चलाने के बाद बंद कर दिया जाता है जो दिन भर बंद ही पड़ा रहता है। इसी प्रकार स्टेशन पर दो लिफट लगी है लेकिन अधिकांश समय दोनों ही बंद रहती है। इसी प्रकार जोधपुर और अजमेर के हालात हैं। जयपुर में भी प्रथएस्केलेटर काफी पहले लगा दिया गया था। यह एस्केलेटर सर्कुलेशन एरिया में प्लेटफार्म 2ए की तरफ लगाया गया था, यह भी काफी समय बंद रहाथा बाद में लोगों की शिकायत पर इसे पुनः चालू किया गया।