EMU special train : टी-20 मैच के बाद लौटने वाले दर्शकों को मिलेगी ट्रेन

EMU special train

कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डन, मैदान में होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के मद्देनजर दक्षिण पूर्वी रेलवे की ओर से ईएमयू स्पेशल ट्रेन (EMU special train) चलाने का फैसला किया है। ये ईएमयू स्पेशल ट्रेन (EMU special train)चलने से मैच देखने के बाद जाने वाले दर्शकों को काफी राहत मिलेगी। ये ईएमयू स्पेशल ट्रेन 16.02.2022, 18.02.2022 और 20.02.2022 को हावड़ा से खड़गपुर के लिए चलेगी। ये सभी ईएमयू स्पेशल ट्रेनें (EMU special train) रात 22.45 बजे रवाना होगी और रास्ते के सभी स्टॉपेज पर ठहराव करेगी।