-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। पूर्वी रेलवे (eastern railway) ने जनता की बेहद मांग पर कृष्णापुर और कासिम बाजार स्टेशन के बीच स्पेशल ईएमयू ट्रेन (emu special train) को विस्तारित करने का फैसला किया है। ईएमयू स्पेशल ट्रेन (emu special train) को कासिम बाजार तक चलाने की काफी समय से मांग की जा रही थी। पूर्वी रेलवे इस खण्ड के बीच ईएमयू स्पेशल ट्रेन प्रायोगिक आधार पर चलाएगा।
कृष्णापुर से कासिम बाजार तक ईएमयू स्पेशल ट्रेन 22 अप्रेल 2022 तक चलेगी। यह ईएमयू कृष्णापुर से सुबह 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 07.23 बजे कासिम बाजार पहुंचेगर। यह ईएमयू स्पेशल ट्रेन (emu special train) रास्ते में सभी स्टेशनों पर रुकेगी।