इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग (Electronic interlocking) प्रणाली
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे अब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग (Electronic interlocking) प्रणाली पर काफी ध्यान दे रहा है। इसी क्रम में बटिण्ठा-श्रीगंगानगर रेलखण्ड पर स्थित पंजकोसी स्टेशन पर 29 अप्रेल 2022 को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग (Electronic interlocking) कार्य किया जायेगा। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग (Electronic interlocking) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
1. गाडी सं. 04753, बटिण्ठा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 29 अप्रेल 2022 को रद्द रहेगी।
2. गाडी सं. 04756, श्रीगंगानगर-बटिण्ठा एक्सप्रेस 29 अप्रेल 2022 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं
1. गाडी सं. 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 29 अप्रेल 2022 को अंबाला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बटिण्ठा-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी सं. 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा जो 29 अप्रेल 2022 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्रीगंगानगर-बटिण्ठा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।