electrification work : अकोला-वाशिम के बीच 80 किमी विद्युतिकरण

electrification work

-129 किमी तक विद्युतिकरण काम (electrification work)  प्रगति पर

-रेल संदेश डेस्क-
अकोला। महाराष्ट्र में रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण का कार्य (electrification work) सभी सेक्शनों में तेज गति से चल रहा हैं। दक्षिण मध्य रेलवे (south central railway) ने मिशन विद्युतीकरण के तहत अकोला-पूर्णा (akola-purna section) विद्युतीकरण परियोजना में लोहगढ़-वाशिम के बीच 45.30 किलोमीटर तक का विद्युतीकरण कार्य (electrification work) पूरा कर लिया गया है। इसके साथ, अकोला-वाशिम के बीच 80 किलोमीटर का हिस्सा विद्युतीकृत हो गया है।

वर्ष 2017-18 में 277 करोड़ रुपये की लागत से अकोला-पूर्णा सेक्शन   में 209 किलोमीटर तक के विद्युतीकरण को मंजूरी दी गई। इसके हिस्से के रूप में, अकोला-लोहगड के बीच 34.5 मार्ग किलोमीटर तक का विद्युतीकरण कार्य मार्च 2021 में पूरा कर लिया गया।

electrification work 1

लोहगढ़-वाशिम के बीच 45.3 किलोमीटर के विद्युतीकरण से सेक्शन का निरंतर 80 किलोमीटर भाग विद्युतीकृत हो गया है। शेष सेक्शनों अर्थात वाशिम-हिंगोली डेक्कन-पूर्णा में 129 किलोमीटर तक का विद्युतीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है.।

इन रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण से महाराष्ट्र राज्य में रेल अवसंरचना को काफी मजबूती मिलेगी और मार्ग में रुकौनियों को कम करने के साथ-साथ माल और यात्री यातायात की निर्बाध आवाजाही होगी।

इन सेक्शनों में रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण से रेलवे को ईंधन खर्च कम करते हुए अत्यधिक लाभ होगा। यह पर्यावरण हितैषी होने के कारण कार्बन फुट प्रिंट के उत्सर्जन को भी कम करता है।