जयपुर। रेलवे की ओर से आबूरोड और पालनपुर के बीच रेल विद्युतिकरण का कार्य करवाए जाने के कारण रेल यातायात बाधित रहेगा। कुछ ट्रेन रद्द (train cancle) रहेगी, कुछ का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा तो कुछ को देरी से चलाया जाएगा। रेल विद्युतिकरण के कारण रेलवे ने ब्लाॅक लिया है। इसी ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहने की आशंका है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि नागरिकों को इस ब्लाॅक के कारण 27 मार्च से 1 अप्रेल 2019 तक प्रभावित होने वाली गाड़ियों का शिड्यूल ध्यान में रखकर ही अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाना चाहिए। यात्रियों को कम से कम ट्रेन रद्द (train cancle) और आंशिक ट्रेन रद्द (train cancle) की जानकारी होनी चाहिए।
रद्द रेलगाड़ियां
1.गाड़ी संख्या 79437 मेहसाना-आबू रोड एक्सप्रेस 27 से 30 मार्च तक रद्द रहेगी।
2.गाड़ी संख्या 79438 आबू रोड- मेहसाना एक्सप्रेस 28 से 31 मार्च तक रद्द रहेगी।
3.गाड़ी संख्या 19411अहमदाबाद-अजमेर एक्सप्रेस 28 से 31 मार्च तक रद्द रहेगी।
4.गाड़ी संख्या 19412 अजमेर- अहमदाबाद एक्सप्रेस 28 से 31 मार्च तक रद्द रहेगी।
5.गाड़ी संख्या 14409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 से 9 मार्च तक रद्द रहेगी।
6.गाड़ी संख्या 14410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 से 31 मार्च तक रद्द रहेगी।
7.गाड़ी संख्या 14803 भगत की कोठी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 29 मार्च को रद्द रहेगी।
8.गाड़ी संख्या 14804 अहमदाबाद भगत की कोठी एक्सप्रेस 29 मार्च को रद्द रहेगी।
9.गाड़ी संख्या 19107 भावनगर-उधमपुर एक्सप्रेस 31मार्च को रद्द रहेगी।
10.गाड़ी संख्या 19107 उधमपुर- भावनगर एक्सप्रेस 1 अप्रेल को रद्द रहेगी।
11.गाड़ी संख्या 79301 रतलाम- भीलवाड़ा एक्सप्रेस 27 से 31 मार्च तक रद्द रहेगी।
12.गाड़ी संख्या 79302 भीलवाड़ा-रतलाम एक्सप्रेस 28 मार्च से 1 अप्रेल तक रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलगाड़ियां
1.गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 से 31 मार्च तक आबूरोड-अहमदाबाद के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
2.गाड़ी संख्या 54805 अहमदाबाद-जयपुर एक्सप्रेस 27 से 31 मार्च तक अहमदाबाद-आबूरोड के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
3.गाड़ी संख्या 54806 जयपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 से 31 मार्च तक आबूरोड-अहमदाबाद के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
4.गाड़ी संख्या 54804 अहमदाबाद-जोधपुर एक्सप्रेस 28 मार्च से 1 अप्रेल तक अहमदाबाद-आबूरोड के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग
1.गाड़ी संख्या 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस को 27 व 28 मार्च को बडोदरा-रतलाम-चंदेरिया मार्ग से चलाया जाएगा।
2.गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 30 मार्च को रतलाम-गोदरा-आनंद मार्ग से चलाया जाएगा।
3.गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस को 31 मार्च से 12 अप्रेल तक खोडियार-कलोल मार्ग से चलाया जाएगा।
4.गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस को 30 मार्च से 11 अप्रेल तक कलोल-खोडियार मार्ग से चलाया जाएगा।
नोटः– गाड़ी संख्या 22475 हिसार-कोयम्बटूर एक्सप्रेस को 28 मार्च को आबूरोड स्टेशन पर एक घंटा तक रेगुलेट रखा जाएगा