electrification विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण

बीकानेर। बीकानेर रेलवे मंडल के सूरतगढ़ – बिरधवाल खंड में चल रहे 22 किमी विद्युतीकरण (electrification) कार्य का रेलवे के सीआरएस (वेस्टर्न सर्कल) सुरेश चन्द्रा द्वारा निरीक्षण किया गया। विद्युतीकरण (electrification) कार्य के अतिरिक्त इस खंड में उन्होंने गेट सं. 94, रेल पुल सं. 70 तथा 72 , पिपेरन एवं सूरतगढ़ स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा संरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता उ.प.रे. आर.के. अटोलिया, मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव, सीपीडीई -एनडब्यू आर, सीपीडी -आरई-अंबाला एवं मंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे। इस खंड के विद्युतीकरण (electrification) पश्चात मंडल पर विद्युतिकृत ट्रैक 507 किलोमीटर हो जाएंगे। इस वर्ष रेवाड़ी- सादुलपुर- हनुमानगढ़ तथा सादुलपुर -रतनगढ़ सेक्शन में भी विद्युतिकरण का लक्ष्य है। इससे पूर्व रविवार को इस खंड पर विद्युत इंजन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।

श्रीगंगानगर-नान्देड- एक्सप्रेस

बीकानेर।यात्रियों की सुविधा के लिये श्रीगंगानगर -नान्देड सप्ताह में एक दिन 31 मई से वाया हनुमानगढ़ होकर नान्देड के लिए संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 12439, श्रीगंगानगर-नान्देड एक्सप्रेस (वाया हनुमानगढ) श्रीगंगानगर से प्रत्येक शुक्रवार 13.35 बजे रवाना होकर सादुलशहर 13.58, हनुमानगढ़ जं.14.35, मंडी डबवाली 15.35, बठिंडा 16.30 बजे होते हुए प्रत्येक शनिवार को 23.45 बजे नान्देड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12440, नान्देड -श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (वाया हनुमानगढ) प्रत्येक रविवार 11.00 बजे नान्देड से रवाना होकर प्रत्येक सोमवार 20.05 बजे बठिंडा, 20.58 बजे मंडी डबवाली, 22.00 बजे हनुमानगढ़ जं., 22.35 बजे सादुलशहर होते हुए 23.25 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

बीकानेर-मदुरै-बीकानेर अनुव्रत एक्सप्रेस में बढ़ाया डिब्बा

बीकानेर। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बीकानेर -मदुरै- बीकानेर अणुव्रत एक्सप्रेस गाडी संख्या 22631/22632 में एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई हैं। मदुरै से 6 जून से एवं बीकानेर से 9 जून से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई हैं। इस बढ़ोतरी के पश्चात् इस रेलसेवा में एक फस्र्ट एसी, 4 सैकण्ड एसी, 12 थर्ड एसी, 1 पेन्ट्रीकार, 2 पॉवरकार सहित 20 डिब्बे होंगे।