प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरें नहीं हटाने पर रेलवे को नोटिस

नई दिल्ली। रेलवे की टिकटों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरें नहीं हटाने पर चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय (rail ministry) ) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने हवाई टिकटों पर भी ऐसी ही तस्वीरें होने पर नागरिक उडड्ढ्डयन मंत्रालय को भी जवाब देने को कहा है। आचार संहिता लागू होने के बावजूद रेल टिकट और हवाई यात्रा के बोर्डिंग पर नरेन्द्र मोदी की तस्वीर को आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि आयोग की ओर से १७वीं लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम १० मार्च को घोषित किए थे और उसी दिन से पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई थी। लोकसभा चुनाव ७ चरण में ११ अप्रेल से १९ मई तक होंगे। आयोग ने आचार संहिता के सातवें उपबंध के तहत रेल मंत्रालय (rail ministry) और उडड्ढ्डयन मंत्रालयों से जवाब मांगा है।

निर्देश के बावजूद नहीं चेते रेलवे के अधिकारी

हालांकि रेल मंत्रालय ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अपने सभी जोन को रेल टिकट से मोदी की तस्वीर और मोदी वाले विज्ञापन हटाने के निर्देश पिछले सप्ताह ही जारी कर दिए थे। समझा जाता है कि अब तक इस पर अमल नहीं किया गया। दुबारा शिकायत मिलने पर आयोग ने आज यह नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा 17वीं लोकसभा के चुनाव का कार्यक्रम 10 मार्च को घोषित किए जाने के साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में होने है। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार जनता के पैसे से किसी भी माध्यम से अपनी उपलब्धियां नहीं गिनवा सकती और ऐसे ही किसी प्रकार के विज्ञापन जारी नहीं कर सकती। विभिन्न दलों और व्यक्तियों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने प्रसंज्ञान लिया। इसी प्रकार पंजाब के अधिकारी ने हवाई यात्रा की टिकट पर भी मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तस्वीरें होने की शिकायत आयोग से ट्वीटर के माध्यम से की थी।