चार रेलगाड़ियों से 216 शहरों में मतदाता जागरूकता अभियान

बीकानेर। चुनाव आयोग रेलवे की लम्बी दूरी की ट्रेनों के सहारे 12073 किलोमीटर में मतदान का संदेश फैलाएगा। इस दौरान मतदाता जागरूकता रेलगाड़ियां ( voter awareness train) 216 शहरों में मतदाताओं को जागरूक करेगी। भारतीय रेलवे की चार रेलगाड़ियां ये संदेश लेकर निकल चुकी है और उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक हिन्दुस्तान के कोने कोने में नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान में चुनाव आयोग का रेलवे के साथ यह अभिनव प्रयोग काफी फलदायक रहने की सम्भावना है। इन
मतदाता जागरूकता रेलगाड़ियां ( voter awareness train) पर मतदाता सहायता नम्बर, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल का पता, चुनाव से सम्बंधित विभिन्न टेलीफोन नम्बर, मोबाइल नम्बर आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली रेलगाड़ियां गन्तव्य परपहुंचकर वापस रवाना होगी और अगले तीन महीने तक इन पर ये पोस्टर चिपके रहेंगे। अभी तो ये चार मतदाता जागरूकता रेलगाड़ियां ( voter awareness train) ही चलाई गई है, अगले एक-दो दिन में ऐसी ही कुछ और मतदाता जागरूकता रेलगाड़ियां चलने की सम्भावना हैं।

ये हैं चार रेलगाड़ियां

केरला एक्सप्रेस: त्रिवेन्द्रम और नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12625/12626 केरला एक्स्प्रेस प्रतिदिन चलती है। यह गाड़ी 8 राज्यों में 41 स्टेशनों पर ठहरती हुई 51 घंटों में 10 मिनट में 3035 किलोमीटर की दूरी तय करती है।हिमसागर एक्सप्रेस: कन्याकुमारी और जम्मू तवी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 16317/16318 हिमसागर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन संचालित की जाती है। यह गाड़ी 12 राज्यों में 69 स्टेशनों पर ठहरती है और 71 घंटों में 3714 किलोमीटर की दूरी तय करती है। हावड़ा एक्सप्रेस: अहमदाबाद और हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12833/12834 हावड़ा एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है। यह गाड़ी छह राज्यों में 62 स्टेशनों पर ठहरती है और 37 घंटे 35 मिनट में 2087 किलोमीटर की दूरी तय करती है। गुवाहाटी एक्स्प्रेस: ओखा और गुवाहाटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15635/15636 गुवाहाटी एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है। यह गाड़ी 7 राज्यों में 44 स्टेशनों पर ठहरती हुई 67 घंटे 30 मिनट में 3237 किलोमीटर का सफर तय करती है।