durg-ajmer train :दुर्ग से अजमेर के बीच साप्ताहिक ट्रेन

durg-ajmer train

-रेल संदेश डेस्क-
बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 08217/ 08218 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (durg-ajmer train)  का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (durg-ajmer train) प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से 13 सितम्बर, 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08218 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (durg-ajmer train) प्रत्येक मंगलवार को अजमेर से 14 सितम्बर, 2021 से आगामी सूचना तक चलेगी ।
गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से शाम 16.00 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन शाम 17.45 बजे अजमेर पहुंचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08218 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अजमेर से रात 19.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन रात 22.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन में 02-एसएलआरडी, 02-सामान्य,11-स्लीपर, 03-एसी-प्प्प्- 02 एसी प्प्, सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

समय-सारणी

08217 दुर्ग-अजमेर

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

स्टेशन 08218 अजमेर-दुर्ग

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
….. 16.00 दुर्ग 22.10 …..
16.35 16.40 रायपुर 21.05 21.10
17.11 17.13 तिल्दा 20.13 20.15
17.33 17.35 भाटापारा 19.51 19.53
18.50 19.00 उसलापुर 18.55 19.05
20.25 20.27 पेंड्रारोड़ 16.28 16.30
21.20 21.25 अनूपपुर 15.40 15.45
21.42 21.44 बुढ़ार 15.11 15.13
22.10 22.12 शहडोल 14.50 14.55
23.08 23.10 उमरिया 13.46 13.48
00.50 01.00 कटनीमुरवारा 12.00 12.05
02.38 02.40 दमोह 09.58 10.00
03.35 03.40 सागर 08.43 08.45
06.08 06.10 अशोकनगर 05.35 05.37
07.00 07.10 गुना 04.50 05.00
09.25 09.27 बाराँ 02.23 02.25
10.50 11.10 कोटा 01.10 01.35
12.55 13.15 सवाई माधोपुर 23.30 23.45
14.51 14.54 दुर्गापुरा 21.48 21.51
15.20 15.30 जयपुर 21.30 21.40
16.11 16.13 फुलेरा 20.40 20.42
16.52 16.54 किशनगढ़ 19.51 19.53
17.45 ……. अजमेर ……. 19.25