बीकानेर। माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर आश्रम का बीकानेर डीआरएम (drm) संजय श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्रीवास्तव ने आवासियों को अपने हाथों से भोजन भी कराया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। डीआरएम (drm) ने कहा की आज के इस युग में जहां दिखावे पर ज्यादा जोर है। वही अपना घर संस्था बिना किसी दिखावे व स्वार्थ के सेवा में जुटी हुई है,जो अनुकरणीय है। इस मौके परनरेश मितल,किशन मून्धडा, राहुल पच्चिसिया, वरुण चांडक, वेदिका दम्माणी, राजू शर्मा, सावन पारीक, झंवर लाल सुथार, किशन सिंह सेवादार आदि मौजूद रहे।
बेटिकट यात्रियों को पकड़ा,वसूले एक लाख
-351 मामलों से 1,09,995 रुपए वसूले
बीकानेर। बीकानेर मंडल की ओर से बेटिकट यात्रियों को पकडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 341 मामलों में एक लाख नौ हजार रुपए से ज्यादा की वसूली की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द मीणा के निर्देशानुसार मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने 23 टीटीई स्टाफ के साथ हनुमानगढ़ को बेस रखते हुए बीकानेर सहित बीकानेर-सूरतगढ़, हनुमानगढ़ – श्रीगंगानगर खंड पर औचक चैकिंग करते हुए बेटिकट यात्रियों के 320 मामलों में 26,685 रुपए अतिरिक्त किराए सहित 1,06,685 रुपए , धूम्रपान के 1 मामले में 200 रुपए, गंदगी फैलाने वालों के 21 मामलों में 2100 रुपए तथा बिना बुक सामान के 9 मामलों में 1010 रुपए वसूल किए गए। इसमें बिना टिकट के 122 मामले बीकानेर में, 111 मामले हनुमानगढ़ में, 64 मामले श्रीगंगानगर में तथा 54 मामले सूरतगढ़ में पकड़े गए ।