–वाराणसी-इलाहाबाद खण्ड में हरदत्तपुर-कछवा के बीच
-पूर्वोत्तर रेलवे पहले ही घोषित कर चुका है मार्ग
इलाहाबाद। वाराणसी व इलाहाबाद सिटी खण्ड में रेलवे की ओर से दोहरीकरण का कार्य (doubling work) करवाया जा रहा है। यह दोहरीकरण का कार्य हरदत्तपुर-कछवा स्टेशन रोड के मध्य चल रहा है। इस दोहरीकरण कार्य (doubling work) के कारण रेल यातायात प्रभावित होने लगा है। रेलवे ने यातायात सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। पूर्वोत्तर रेलवे पहले ही मार्ग परिवर्तन की घोषणा कर चुका है। वाराणसी व इलाहाबाद खण्ड में फिलहाल एक ही पटरी है। दोहरीकरण (doubling work) के बाद रेल संचालन अपेक्षाकृत ज्यादा सुगम हो सकेगा।
ये गाड़ियां होंगी प्रभावित
–गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 28 अगस्त से 5 सितम्बर 2019 तक 9 दिन तक परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। इस गाड़ी को पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से घोषित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी – दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय जंक्शन) के स्थान पर नए मार्ग इलाहाबाद-प्रयाग-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 29 अगस्त से 6 सितम्बर 2019 तक 9 दिन तक परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इस गाड़ी को पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से घोषित मार्ग दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय जंक्शन)-इलाहाबाद छिवकी-मानिकपुर के स्थान पर नए मार्ग वाराणसी-जंघई -प्रयाग- इलाहाबाद के रास्ते संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 22131 पुणे-मुंडवाडीह एक्सप्रेस 2 सितम्बर 2019 को पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से घोषित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी-ब्लाॅक हट के-वाराणसी और गाड़ी संख्या 22132 मुंडवाडीह-पुणे एक्सप्रेस 4 सितम्बर को पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से घोषित मार्ग वाराणसी- ब्लाॅक हट के-इलाहाबाद छिवकी- मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 15120 मुंडवाडीह-रामेश्वरम एक्सप्रेस 1 सितम्बर 2019 को पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से घोषित मार्ग वाराणसी- ब्लाॅक हट के-इलाहाबाद छिवकी- मानिकपुर और गाड़ी संख्या 15119 रामेश्वरम-मुंडवाडीह एक्सप्रेस 28 अगस्त 2019 को पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से घोषित मार्ग मानिकपुर-इलाहाबाद छिवकी-ब्लाॅक हट के-वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी।