-दोहरीकरण (doubling) के कारर्ण रेल यातायात प्रभावित
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन (NWR) और इससे सटे पश्चिम मध्य रेलवे (WCR)जोन में रेल लाइनों के दोहरीकरण (doubling) का कार्य जोर शोर स ेचल रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मण्डल के बीना-कोटा खण्ड पर दोहरीकरण (doubling) कार्य के कारण यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस दोहरीकरण (doubling) कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) पर संचालित निम्न गाडियॉ मार्ग परिवर्तित रहेगी
गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा जो 26 फरवरी 2022 से 08 मार्च 2022 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग कोटा-रूठियाई-बीना-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदारामनगर-भोपाल जंक्शन होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा जो 2726 फरवरी 2022 से 09 मार्च 2022 तक भोपाल से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग भोपाल-बीना-रूठियाई-कोटा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा जंक्शन होकर संचालित होगी।