बिलासपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रेल मंडल के कपिलास रोड एवं सालगांव रेलवे स्टेशनों के बीच 25 अप्रेल से 08 मई, 2019 तक (अर्थात 14 दिनों तक) रेल दोहरीकरण (double track) परियोजना का कार्य किया जा रहा है। रेल दोहरीकरण से पटरियों की संख्या दो-दो हो जाएगी। कपिलास रोड एवं सालगांव खण्ड में अभी तक एक ही रेल लाइन थी। रेल दोहरीकरण से ट्रेन क्राॅसिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा और रेल संचालन समय पर हो सकेगा। रेल दोहरीकरण (double track) कार्य के कारण कपिलास रोड एवं सालगांव रेलवे स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा जिसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा। कुछ गाड़ियों का परिचालन नाराज मारथापुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है-
- 29 अप्रेल 2019, 02 एवं 06 मई, 2019 को भुवनेश्वर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस एवं 01 एवं 04 मई, 2019 को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव देते रवाना होगी।
- 30 अप्रेल 2019 एवं 07 मई, 2019 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस एवं 25 अप्रेल 2019 एवं 02 मई, 2019 को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव देते रवाना होगी।
- 28 अप्रेल 2019 एवं 05 मई, 2019 को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस एवं 30 अप्रेल 2019 एवं 07 मई, 2019 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव देते रवाना होगी।
- 25 अप्रेल 2019 एवं 08 मई, 2019 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 18425 पूरी-दुर्ग एक्सप्रेस एवं 25 अप्रेल 2019 एवं 08 मई, 2019 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नाराज मारथापुर रेलवे स्टेशन में ठहराव देते रवाना होगी।