दोहरीकरण कार्य (double rail line) का असर
-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे प्रशासन की ओर से दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरू व मैसूर मण्डल पर तुमकुर-अर्सिकेरे स्टेशनो के मध्य दोहरीकरण कार्य (double rail line) के कारण यातायात प्रभावित होगा। दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टर लाकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। दोहरीकरण कार्य (double rail line) के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित कई गाडियॉ मार्ग परिवर्तित/रेगुलेट एवं रिशिड्यूल रहेगी।
मार्ग परिवर्तित
1. गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस जो 18 फरवरी 2022 एवं 20 फरवरी 2022 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग तुमकुर-तिप्तुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया यशवन्तपुर, चिक्का बनवाडा, नीलमंगला, श्रवणबेलगोला, हासन, अर्सिकेरे होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस जो 20 फरवरी 2022 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग तिप्तुर-तुमकुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अर्सिकेरे, हासन, श्रवणबेलगोला, चिक्का बनवाडा, यशवन्तपुर होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर-तिरूचरापल्ली एक्सप्रेस जो 21 फरवरी 2022 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह निर्धारित मार्ग तुमकुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अर्सिकेरे, हासन, श्रवणबेलगोला, चिक्का बनवाडा, यशवन्तपुर, बनासवाडी होकर संचालित होगी।
रेगुलेट/ रीशिड्युल
1. गाड़ी संख्या 22497, श्रीगंगानगर-तिरूचरापल्ली एक्सप्रेस जो 14 फरवरी 2022 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 80 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस जो 15 फरवरी 2022 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस जो 22 फरवरी 2022 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस जो 25 फरवरी 2022 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी, वह मार्ग में 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।