-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। रेलवे में इन दिनों दोहरीकरण (double line) का कार्य जोर-शोर स ेचल रहा है। इस दोहरीकरण (double line) के कारण रेल यातायात बाधित हो रहा है। पश्चिम रेलवे और दक्षिण पश्चिम रेलवे में विभिन्न स्थानों पर दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण बीकानेर से इंदौर एक्सप्रेस का एक फेरा रद्द कर दिया गया है जबकि बीकानेर से यश्वन्तपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर निंबाहेड़ा- जावद रोड-बिसालवास कलां के बीच दोहरीकरण (double line) कार्य के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस का एक फेरा रद्द कर दिया गया है।
-गाडी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस, जो 12 मार्च 2022 को इंदौर से प्रस्थान करेगी, वह रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19334, बीकानेर-इंदौर एक्सप्रेस जो 13 मार्च 2022 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह रद्द रहेगी।
बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस
दक्षिण पश्चिम रेलवे के गदग-होम्बल-गदग बाईपास पर दोहरीकरण (double line) कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचिालत कुछ गाडियॉ परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
-गाडी संख्या 16587, यंशवन्तपुर-बीकानेर 20 मार्च को यंशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग वाया रणिबेन्नूर व हुब्बली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावती कालोनि-कोट्टुरू-होसपेटे-कोप्पल-गदग होकर संचालित होगी।
-गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यंशवन्तपुर 20 मार्च को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग वाया हुब्बली व रणिबेन्नूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गदग-कोप्पल-होसपेटे-कोट्टुरू-अमरावती कालोनि-दावणगेरे होकर संचालित होगी।
-गाडी संख्या 14805, यंशवन्तपुर-बाड़मेर 21 मार्च 2022 को यंशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग वाया हुब्बली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया दावणगेरे-अमरावति कालोनि-कोट्टुरू-होसपेटे-कोप्पल-गदग होकर संचालित होगी।