-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन (double decker train) में 01 एक्जिक्युटिव कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। डबल डेकर ट्रेन (double decker train) में यात्री उपर-नीचे बैठ सकते हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 21 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक 01 एक्जिक्युटिव कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Home यात्री सुविधा double decker train: जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में बढाया एक्जिक्युटिव डिब्बा