double decker train: जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में बढाया एक्जिक्युटिव डिब्बा

double decker train

-रेल संदेश डेस्क-
जयपुर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन (double decker train) में 01 एक्जिक्युटिव कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। डबल डेकर ट्रेन (double decker train) में यात्री उपर-नीचे बैठ सकते हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 21 मार्च 2022 से 23 मार्च 2022 तक 01 एक्जिक्युटिव कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।