-रेल संदेश डेस्क-
बिलासपुर। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन की ओर से पांच डेमू पैसेंजर ट्रेन (DEMU train) की सुविधा शुरू की जा रही है। ये डेमू पैसेंजर ट्रेन (DEMU train) दुर्ग-दल्लीराजहरा-दुर्ग के मध्य चार एवं दल्लीराजहरा-केवटी के मध्य एक डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस सेक्शन मे पहले से 08815 रायपुर-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08824 दुर्ग- दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सुविधा यात्रियों को मिल रही हैं। इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा 05 डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (DEMU train) की अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है । इन गाड़ियों में कोविड़ के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा ।
ये पांच डेमू पैसेंजर ट्रेन (DEMU train) चलेगी
(1)गाड़ी संख्या 07817 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 10 फरवरी,2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।
(2)गाड़ी संख्या 07823 दल्लीराजहरा-केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी,2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।
(3)गाड़ी संख्या 07825 दल्लीराजहरा- दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 11 फरवरी,2022 से प्रतिदिन आगामी आदेश तक चलाई जायेगी।
(4)गाड़ी संख्या 07827 दुर्ग-दल्लीराजहरा डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार कोआगामी आदेश तक चलाई जायेगी।
(5)गाड़ी संख्या 07826 दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल 14 फरवरी,2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार कोआगामी आदेश तक चलाई जायेगी।