-रेल संदेश डेस्क-
कोलकाता। पूर्वी रेलवे ने कुछ डेमू ट्रेनों (DEMU) को मेमू ट्रेन (MEMU) में बदला है। भंजपुर-बांगरीपोसी खंड के विद्युतीकरण को देखते हुए मेमू ट्रेन (MEMU) को बदला गया। रूपसा-बांगड़ीपोसी खंड पर चलने वाली डीईएमयू ट्रेनों (DEMU) को आगामी 11 अप्रेल 2022 से मेमू सेवाओं (MEMU) में प्रतिस्थापित किया जाएगा।
इन ट्रेनों को बदला डेमू से मेमू में (DEMU MEMU Train)
ट्रेन संख्या से
08073 रूपसा-भंजपुर
08074 भंजपुर-रूपसा
08075 रूपसा-भंजपुर
08076 भंजपुर-रूपसा
08077 रूपसा-बारीपदा
08078 बंगड़ीपोसी-बारीपाडा
08079 बारीपाडा – बंगड़ीपोसी
08080 बारीपाडा -बालासोर
08081 बालासोर- बारीपाडा
08082 बंगड़ीपोसी – बारीपाडा
08083 बारीपाडा – बंगड़ीपोसी
08084 बारीपाडा -रूपसा