दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या घटने के आरोप निराधार

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो (delhi metro) में यात्रियों की संख्या नहीं घटी है। दिल्ली मेट्रो (delhi metro) प्रबंधन का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट गलत है और पिछले कुछ महीनों में दिल्ली मेट्रो (delhi metro) में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। पिछले दिनो आम आदमी पार्टी ने शहरी आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय से यात्रियों की संख्या में कमी का कारण बताने की मांग की थी। आप के जवाब में दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा है कि अक्टूबर 2017 की तुलना करें तो इस साल फरवरी तक ही यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा है कि वर्ष 2017 में मेट्रो का किराया बढ़ाया गया था तब मेट्रो की औसत यात्रियों की संख्या 24.35 लाख प्रतिदिन थी। फरवरी 2019 में यह संख्या बढ़कर 27.26 लाख प्रतिदिन हो गई है। मेट्रो प्रबंधन ने कहा है कि एयरपोर्ट मेट्रो लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों का आंकड़ा इसमें शामिल नहीं है।

30 लाख के आंकड़े को किया पार

डीएमआरसी का कहना है कि फरवरी 2019 में कुछ ऐसे दिन भी थे जब यात्रियों की संख्या 30 लाख आंकड़े को भी पार कर गई। एक अन्य ट्वीट में दिल्ली मेट्रो ने इन आंकड़ों के आधार पर कहा है कि यह सोचना गलत है कि मेट्रो के यात्रियों की संख्या घट रही है। इसके विपरीत यात्रियों की संख्या में तीन लाख से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो प्रबंधन के स्पष्टकरण से पूरी तरह सहमति जताते हुए डीएमआरसी के ट्वीट को रि-ट्वीट किया है। उल्लेखनीय है कि मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी का विरोध कर रही आप पार्टी ने यात्रियों की सुविधा को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते हुए किराया बढ़ाने का विरोध किया है। दिल्ली मेट्रो में किराया बढ़ाने को लेकर राजनीति चल रही है।