अब दिल्ली मेट्रो ट्रेन सौर ऊर्जा से भी चलेंगी

नई दिल्ली,। दिल्ली मेट्रो (delhi metro) ट्रेन का संचालन शीघ्र ही सौर ऊर्जा से भी किया जाएगा। इसके लिए बहुआयामी प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। मध्यप्रदेश के रीवा से दिल्ली मेट्रो (delhi metro) को सौर बिजली मिलनी भी शुरू हो गई है। दिल्ली मेट्रो (delhi metro) रेल निगम (डीएमआरसी) अब इसे मूर्तरूप देने में जुट गया है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो कुछ ही दिनों में दिल्ली मेट्रो सिर्फ सौर ऊर्जा के दम पर दौड़ती नजर आएगी।

रीवा से बिजली मिलनी शुरू

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को 19 अप्रेल 2019 से सौर ऊर्जा से बिजली मिलनी आरम्भ हो गई है। डीएमआरसी को शुक्रवार को मध्य प्रदेश स्थित रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से 27 मेगावॉट बिजली मिली है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब डीएमआरसी को ऑफसाइट स्रोत से बिजली मिल रही है। दिल्ली मेट्रो ने कहा कि अब तक डीएमआरसी की छतों पर लगाए गए सौर संयंत्रों से मिली बिजली का इस्तेमाल लाइट जलाने, स्टेशनों और डिपो में एयर कंडिशनर चलाने के लिए किया जाता है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रीवा से आ रही सौर ऊर्जा से अब ट्रेनों को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑफसाइट स्रोत से बिजली हासिल करने का समझौता 2017 में हुआ था। डीएमआरसी ने कहा कि आज से रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से डीएमआरसी को बिजली मिलना शुरू हो गई है। आज 27 मेगावॉट बिजली मिली है और धीरे-धीरे यह बढ़कर 99 मेगावॉट हो जाएगी। शुक्रवार को सौर ऊर्जा से चली एक ट्रेन में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम स्टेशन से केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन तक यात्रा की। इसमें यह देखा गया कि सम्पूर्णरूप से ट्रेन संचालन के लिए कितनी बिजली लगेगी। इस बिजली से ट्रेन संचालन के साथ-साथ पंखे, एयर कंडीशनर और अन्य उपकरण के लिए भी कितने मेगावाट बिजली लगेगी।