गाजियाबाद। गाजियाबाद के अंदरूनी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो (delhi mero) ने पहली बार प्रवेश किया। शनिवार को यह दिल्ली मेट्रो (delhi mero) ट्रेन दिलशाद गार्ड से नया बस अड्डा तक चली। प्रधानमं़ी नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हरी झण्डी दिखाकर इस दिल्ली मेट्रो (delhi mero) ट्रेन का शुभारम्भ किया था। दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा तक इस खण्ड की लम्बाई 9.4 किलोमीटर है। ट्रेन दिलशाद गार्ड से नया बस अड्डा रेड लाइन पर स्थित है। इस खण्ड के आरम्भ होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो (delhi mero) गाजियाबाद के अंदरूनी इलाकों में पहली बार प्रवेश करते हुए गाजियाबाद तथा साहिबाबाद के इण्डस्ट्रीयल एरिया तक यात्रियों को पहुंचाएगी।
रेड लाइन की लम्बाई 34.72 किमी
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया, दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) तक रेड लाइन विस्तार पर यात्री सेवाएं शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हों गई। है। दिल्ली मेट्रो (delhi mero) के अधिकारियों ने बताया कि राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर स्टेशन कर दिया गया है और नया बस अड्डा का नाम शहीद स्थल नया बस अड्डा किया गया है। इस सेक्शन में छह स्टेशन शहीद नगर, राजबाग, राजेन्द्र नगर, श्याम पार्क,मोहन नगर, अर्थला, हिंडन रिवर और नया बस अड्डा है। यह सेक्शन 25.09 किलोमीटर लंबे रिठाला- दिलशाद गार्डन कॉरिडोर या रेड लाइन का हिस्सा है जिस पर वर्तमान में 21 स्टेशन हैं। इस खंड को खोले जाने के बाद रेड लाइन की लंबाई 34.72 किलोमीटर हो जाएगी।
हर 6 मिनट 12 सैकण्ड के अंतराल पर ट्रेन
दयाल ने कहा, दिलशाद गार्ड से नया बस अड्डा खण्ड में हर 6 मिनट 12 सैकण्ड के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन चलेगी। दिलशाद गार्ड ने नया बस अड्डा ी यात्रा मे लगभग 16 मिनट लगेगा। रिठाला से नया बस अड्डा रेड लाइन पर 6 कोच की कुल 35 रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इस खण्ड के आरम्भ के साथ ही दिल्ली मेट्रो (delhi mero) का नेटवर्क 336.6 किलोमीटर का हो जाएगा, जबकि स्टेशनों की संख्या बढ़कर 244 हो जाएगी। उत्तर प्रदेश इलाके में दिल्ली मेट्रो (delhi mero) का नेटवर्क 52.85 किलोमीटर हो जाएगा।