Deepawali special: त्योहार पर चलेगी 9 स्पेशल ट्रेन

दीपावली स्पेशल(Deepawali special) से मिलेगी राहत
दीपावली स्पेशल (Deepawali special) को लेकर लोगों में उत्साह
जयपुर।
रेलवे की ओर से दीपावली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 9 दीपावली स्पेशल ट्रेन (Deepawali special) चलाई जाएगी। इन दीपावली स्पेशल ट्रेन के चलने से प्रतीक्षासूची में कमी आएगी। साथ ही त्योहार को देखते हुये 37 रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि हालांकि ये सभी दीपावली स्पेशल ट्रेन अलग-अलग समय पर चलाई गई है लेकिन यात्रियों की मांग पर और दीपावली स्पेशल ट्रेन (Deepawali special) भी चलाई जा सकती है।

ये हैं दीपावली स्पेशल ट्रेन Deepawali special

  1. उदयपुर-बीकानेर-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस
    गाडी संख्या 09677, उदयपुर-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 02.10.19 से 25.12.19 (13 ट्रिप) तक उदयपुर से प्रत्येक बुधवार को शाम 18.45 बजे रवाना होकर गुरूवार को सुबह 09.25 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। गाडी संख्या 09678, बीकानेर-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 03.10.19 से 26.12.19 तक (13 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक गुरूवार को दोपहर 13.25 बजे रवाना होकर शुक्रवार को तड़के 03.55 बजे उदयपुर पहुॅचेगी। ठहराव: राणाप्रतापनगर, मावली, चन्देरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ, राजलदेसर, श्रीडॅूगरगढ, नापासर।
  2. कानपुर-दौराई (अजमेर)-कानपुर (06 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
    गाडी संख्या 04157, कानपुर-दौराई (अजमेर) ट्रेन 27.10.19 से 01.12.19 (06 ट्रिप) तक प्रत्येक रविवार को कानपुर से शाम 19.30 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 08.00 बजे दौराई पहुॅचेगी। गाडी संख्या 04158, दौराई(अजमेर)-कानपुर ट्रेन 28.10.19 से 02.12.19 (06 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को दौराई से सुबह 10.40 बजे रवाना होकर सोमवार को रात 23.50 बजे कानपुर पहुॅचेगी। ठहराव: झींझक, इटावा, फिरोजाबाद, टूण्डला, आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर,बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ, अजमेर।
  3. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
    गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 06.10.19 से 29.12.19 (13 ट्रिप) तक अजमेर से प्रत्येक रविवार को सुबज 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को तड़के 04.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। गाडी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर ट्रेन 07.10.19 से 30.12.19 (13 ट्रिप) तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को सुबह 06.15 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार तड़के 04.10 बजे अजमेर पहुॅचेगी। ठहराव: किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मण्डी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, बोरीवली।
  4. अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
    गाडी संख्या 09623, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 05.10.19 से 28.12.19 (13 ट्रिप) तक अजमेर से प्रत्येक शनिवार को शाम 16.00 बजे रवाना होकर 23.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। गाडी संख्या 09624, दिल्ली सराय रोहिल्ला -अजमेर ट्रेन 06.10.19 से 29.12.19 (13 ट्रिप) तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक रविवार को देर रात 01.45 बजे रवाना होकर सुबह 09.40 बजे अजमेर पहुॅचेगी। ठहराव: किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट।
  5. जयपुर-बंाद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
    गाडी संख्या 09723, जयपुर-बंाद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02.10.19 से 25.12.19 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से सुबह 08.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को तड़के 04.45 बजे बंाद्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन 03.10.19 से 26.12.19 (13 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरूवार को बंाद्रा टर्मिनस से सुबह 06.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को देर रात 03.10 बजे जयपुर पहुॅचेगी। ठहराव: कनकपुरा, किशनगढ, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ, नीमच, रतलाम,वड़ोदरा, सूरत, बोरीवली।
  6. जयपुर-दिल्ली कैन्ट-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
    गाडी संख्या 09731, जयपुर-दिल्ली कैन्ट त्रि-साप्ताहिक ट्रेन 01.10.19 से 31.12.19 तक (40 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार को जयपुर से सुबह 07.35 बजे रवाना होकर दोपहर 13.20 बजे दिल्ली कैन्ट पहुॅचेगी। संख्या 09732, दिल्ली कैन्ट-जयपुर ट्रेन 01.10.19 से 31.12.19 तक (40 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार को दिल्ली कैन्ट से दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर रात 20.40 बजे जयपुर पहुॅचेगी। ठहराव:गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांवस्।
  7. हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद (09 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
    गाडी संख्या 02731, हैदराबाद-जयपुर ट्रेन 4 अक्टूबर से 29 नवम्बर 2019 तक (09 ट्रिप) हैदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 16.20 बजे रवाना होकर रविवार को 06.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02732, जयपुर-हैदराबाद ट्रेन 6 अक्टूबर से 1 दिसम्बर 2019 तक (09 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक रविवार को दोपहर 15.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को देर रात 02.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। ठहरावः सिकंदराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, धरमाबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वासिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खण्डवा, ईटारसी, भोपाल, उज्जैन,नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा।
  8. भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
    गाडी संख्या 04817, भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस द्वि-सााप्ताहिक ट्रेन 02.10.19 से 27.11.19 तक (17 टिप) भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार व बुधवार
    को दोपहर 15.15 बजे रवाना होकर प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को दिन में 11.45 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। गाडी संख्या 04818, बान्द्रा टर्मिनस- भगत की कोठी (जोधपुर) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03.10.19 से 28.11.19 तक (17 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को दोपहर 13.05 बजे रवाना होकर प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सुबह 08.20 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। ठहराव: लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बोरीवली।
  9. शालीमार (कोलकाता)-जयपुर-शालीमार (कोलकाता) (04 ट्रिप) साप्ताहिक ट्रेन
    गाडी संख्या 08061, शालीमार (कोलकाता)-जयपुर किराया स्पेशल ट्रेन 07.10.19
    से 28.10.19 (04 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को शालीमार से रात 20.20 बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 06.35 बजे जयपुर पहुॅचेगी। गाड़ी संख्या 08062, जयपुर-शालीमार (कोलकाता) किराया स्पेशल ट्रेन 09.10.19 से 30.10.19 (04 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से दिन में 12.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को रात 23.20 बजे शालीमार पहुॅचेगी। ठहराव: सन्तरागांछी, खड़गपुर टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुढा, रायगढ, छम्पा, बिलासपुर, पैडरा रोड, अनुपपुर, शहडोल, कटनी मुरवाड़ा, दमोह, सागर, मलखेडी, गुना, रूठियाई, कोटा, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा।