चैन्नई। दीपावली पर्व को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दीपावली स्पेशल ट्रेन (Deepawali special Train-6)चलाने का फैसला किया है। त्योहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से दीपावली स्पेशल ट्रेन (Deepawali special Train-6) चलाई जा रही है। इनमे कोयम्बटूर से आसनसोल, ताम्बरम से कोचूवेली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पी ए धनंजय ने बताया कि दीपावली त्योहार पर इन ट्रेनों (Deepawali special Train-6) से प्रतीक्षा सूची को कम किया जा सकेगा।
कोयम्बटूर से आसनसोल के लिए विशेष किराया विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर. 06017 कोयंबटूर-आसनसोल स्पेशल किराया विशेष ट्रेन (coimbatore-asansole special train) कोयम्बटूर से 26 अक्टूबर 2019 को रात 21.45 बजे रवाना होगी। और सोमवार के दिन सुबह 10.30 बजे आसनसोल पहुंच जाएगी। ठहराव: तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेराम्बुर, गुडूर, नेल्लोर, ओंगोले, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, समालकोट, दुव्वाडा, सिम्हाचलम नॉर्थ, कोट्टावलसा, विजियानगरम, श्रीकाकुलम, पलसा, सोमपेट, ब्रह्मपुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, नारज मराठापुर, भद्रक, बालसोर, हिजली, मिंडापुर, बांकुरा और आद्रा। कोच: एसी 3टायर-1, स्लीपर क्लास-7, द्वितीय श्रेणी में सिटींग-2, सामान्य द्वितीय श्रेणी-6, और सामान-सह-ब्रेक वैन-2 कोच।
ताम्बरम से कोचुवेली तक अनारक्षित विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर .06031 तांबरम-कोचुवेली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन तांबरम से 26 अक्टूबर 2019 को सुबह 07.45 बजे छूटेगी। उसी दिन यह ट्रेन रात 23.00 बजे कोचुवेली पहुंच जाएगी। ठहराव: चेंगलपट्टु, मेलमारुवथुर, तिंडीवनम, विल्लुपुरम, वृद्धाचलम, अरियालुर, श्रीरंगम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर, सातुर, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली, वल्लियुर, नागरकोइल टाउन और त्रिवेंद्रम। कोच: द्वितीय श्रेणी सिटिंग-19, लगेज-कम-ब्रेक वैन- 2 कोच।
नागरकोइल से तांबरम के लिए सुविधा स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 82644 नागरकोइल-तांबरम सुविधा स्पेशल ट्रेन नागरकोइल से 29 अक्टूबर, 2019 को दिन में 12.55 बजे रवाना होगी। अगले दिन देर रात 02.30 बजे ताम्बरम पहुँचेगी। कोच: एसी 2टायर-1, एसी 3 टायर- 3, स्लीपर क्लास-13, जनरल सेकंड क्लास-2 और लगेज-कम-ब्रेक वैन-2 कोचं। ठहराव: वल्लियुर, तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, सातुर, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, विरिधचलम, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू।