Deeawali special train-5: बान्द्रा-झांसी के बीच ट्रेन 25 अक्टूबर से

मुम्बई। दीपावली पर्व को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने दीपावली स्पेशल ट्रेन (Deeawali special train-5) चलाने का फैसला किया है। त्योहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से दीपावली स्पेशल ट्रेन (Deeawali special train-5) चलाई जा रही है। पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और झांसी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 12 ट्रिप चलाएगा।
ट्रेन नंबर 04182 / 04181 बांद्रा टर्मिनस-झांसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04182 बांद्रा (टर्मिनस)-झांसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बांद्रा से प्रत्येक शुक्रवार को रात 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को देर रात 01.40 बजे झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2019 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04181 झांसी-बांद्रा (टर्मिनस) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को शाम 16.50 बजे झांसी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 18.05 बजे बांद्रा (टर्मिनस) पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 अक्टूबर, से 28 नवंबर, 2019 तक चलेगी। कोच: एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच। ठहराव: बोरीवली, वापी, उधना, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा रायगढ़, चचैरा बंगी, रतुराई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा और दतिया।
वाधवान सिटी में बान्द्रा एक्स्प्रेस का ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे ने वाधवान सिटी में ट्रेन संख्या 09027 ध् 09028 बांद्रा टर्मिनस-पलिताना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का एक अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 09027 बांद्रा (टर्मिनस)-पलिताना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बुधवार को दोपहर 15.25 बजे बांद्रा से रवाना होगी और अगले दिन तड़के 05.30 बजे पलिताना पहुंचेगी। यह ट्रेन 01 जनवरी, 2020 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09028 पलिताना-बांद्रा (टर्मिनस) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गुरुवार को सुबह 07.40 बजे पलिताना से प्रस्थान करेगी और उसी दिन यह ट्रेन रात 21.50 बजे बांद्रा (टर्मिनस) पहुंचेगी।यह ट्रेन 2 जनवरी, 2020 तक चलेगी। कोच:एसी 2 टायर, एसी 3 टायर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच। ठहराव: बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद, विरामगाम, वाधवान सिटी, बोटाद, ढोला जंक्शन, सोनगढ़ और सीहोर (गुजरात)।