-रेल संदेश डेस्क-
बीकानेर। यदि आप हरे-भरे पेड़ों से आच्छादित दक्षिण भारतीय दर्शनीय स्थलों की सैर करना चाहते हैं, खासतौर पर वहां के प्रमुख तीर्थ स्थानों की। मगर बजट के चलते बनाने के बावजूद दक्षिण दर्शन (dakshin darshan) पर जा नहीं पा रहे हैं तो अब टेंशन न लें। आईआरसीटीसी ने एक खास पैकेज घेषित किया है, जिसका नाम मल्लिकार्जुन यात्रा के साथ दक्षिण दर्शन (dakshin darshan) है। इसमें आप कम खर्च में कई दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थानों में दक्षिण दर्शन (dakshin darshan) का आनंद ले सकते हैं।
आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए नॉन एसी स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास में सफर करने का मौका दे रही है। यह यात्रा इंदौर से शुरू होगी। इस दक्षिण दर्शन के लिए एक विशेष तीर्थ पर्यटक ट्रेन चलाई जाएगी। तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेनों की बुकिंग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (ूूू.पतबजबजवनतपेउ.बवउ) पर ऑनलाइन करा सकते है। वे चाहे तो बुकिंग पर्यटक सुविधा केंद्र और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी करा सकते हैं।
इन जगहों की कर सकेंगे सैर
यात्रा कार्यक्रम में शामिल स्थलों में मल्लिकार्जुन, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै और कन्याकुमारी शामिल हैं। रेलवे का दावा है कि यह सबसे किफायती टूर पैकेजों में से एक है। कहां से मिलेगी ट्रेन : बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग के लिए ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम और बल्हारशाह से गुजरेगी। सफर 27 नवंबर 2021 से शुरू होगा। यह पैकेज 9 रातों और 10 दिनों का है।
मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी के दक्षिण पैकेज में यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन मिलेगा। साथ ही ठहरने के लिए बेहतर सुविधा वाले होटल एवं घूमने के लिए टैक्सी आदि की व्यवस्था मिलेगी। अगर कोई एक व्यक्ति स्लीपर क्लास में सफर करता है और ये पैकेज लेता है तो उसे करीब 9,450 रुपए चुकाने होंगे। वहीं पैकेज में थर्ड एसी से सफर पर आपको 15,750 रुपए चुकाने होंगे।