crs inspection : पुनालुर – कोल्लम जंक्शन खण्ड का सीआरएस निरीक्षण 21 मार्च को

crs inspection

-रेल संदेश डेस्क-
चेन्नई। रेलवे सुरक्षा आयुक्त   21 मार्च, 2022 को पुनालुर-कोल्लम जंक्शन के बीच निरीक्षण (crs inspection) करेंगे। रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस खण्ड में स्पीड ट्रायल आयोजित (crs inspection) करने के लिए विशेष ट्रेन से गति परखेंगे। वे पुनालुर-कोल्लम सेक्शन के बीच रेलवे विद्युतीकरण कार्यों का वैधानिक निरीक्षण (crs inspection) भी करेंगे।
विशेष ट्रेन द्वारा निरीक्षण के बाद, सीआरएस (crs inspection) पुनालुर और कोल्लम सेक्शन के बीच स्पीड ट्रायल करेगा। सीआरएस 21 मार्च, 2022 को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 14.00 बजे के बीच पुनालुर और कोल्लम सेक्शन में स्पीड ट्रायल करेंगे।
जनता और आसपास के निवासियों को आगाह किया जाता है कि सीआरएस निरीक्षण के दिन स्पीड ट्रायल के दौरान ट्रैक के पास न जाएं या उसे पार न करें।