-कोयम्बटूर से शिरडी के बीच चलेगी भारत गौरव ट्रेन (bharat gaurav train)
-रेल संदेश डेस्क-
चेन्नई। मई 2022 में देश की पहली भारत गौरव ट्रेन (bharat gaurav train) चलाई जाएगी। यह भारत गौरव ट्रेन (bharat gaurav train) कोयम्बटूर से शिरडी के बीच चलाई जाएगी। इसके लिए पंजीकृत सेवा प्रदाता ने दक्षिण रेलवे के पास एक करोड़ रुपए बैंक गारंटी के रूप में जमा करवा दी है।
दक्षिण रेलवे (south railway) में कुल सात निजी पार्टियां हैं, जिन्होंने भारत गौरव ट्रेन (bharat gaurav train) थीम के तहत पंजीकरण किया है। यह इस योजना के तहत भारतीय रेलवे में पंजीकरण की सबसे अधिक संख्या ळें
भारतीय रेलवे (indian railway) ने नवंबर 2021 के महीने में थीम आधारित भारत गौरव ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। इस थीम का उद्देश्य भारत गौरव ट्रेनों के माध्यम से भारत और दुनिया के लोगों के लिए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों को प्रदर्शित करना है।
इस योजना का उद्देश्य भारत की विशाल पर्यटक क्षमता का दोहन करने के लिए थीम-आधारित ट्रेनों को चलाने के लिए पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों की मुख्य ताकत का लाभ उठाना भी है।
ये रेलगाड़ियां प्राइवेट ऑपरेटर्स चलाएंगे। भारत गौरव ट्रेनों में, रेलवे को राइट टू यूज चार्ज (रेक के लिए), हॉलेज चार्ज, खाली हॉलेज चार्ज, स्टैबलिंग चार्ज आदि के रूप में राजस्व मिलेगा।
रजिस्टर्ड सर्विस प्रोवाइडर्स के पास बिजनेस मॉडल तय करने का लचीलापन होगा। वह अपने सहुलियत के हिसाब से ट्रेन रूट, यात्रा कार्यक्रम, भाड़ा आदि तय कर सकेगा।